झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर, रडार पर हैं दर्जनों वांटेड - पुलिस अलर्ट

राजमहल लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होने वाला है. चुनाव में किसी भी तरह की कुछ अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. हथियार मालिकों से थानों में हथियार जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दी गयी है. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई भी जोरों पर है.

राजमहल लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होने वाला है.

By

Published : May 5, 2019, 7:48 PM IST

पाकुड़:लोकसभा चुनाव जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. चुनाव के दौरान बूथों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए संबंधित थानेदारों के अलावे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को हर तरह की कार्रवाई करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर

मतदाता, मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सके, इसके लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. ये बातें पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने कही. एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने को लेकर जिले के 382 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. 336 वारंटियों को नोटिस भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 197 व्यक्ति हैं जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं. जिनमें से 171 के हथियार जमा करा लिए गए हैं.
चुनाव को लेकर दर्जनों अपराधियों एवं वांछित तत्वों को चिन्हित किया गया है. जिस पर पुलिस की पैनी नज़र है. साथ ही अवैध देसी और विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर छापेमारी की गई है और शराब को नष्ट भी किया गया है. एसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने अब तक अपना हथियार जमा नहीं किया है उन्हें नोटिस किया गया है. यदि उन्होंने समय रहते अपना हथियार जमा नहीं किया, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details