दुमकाः जिलावासियों को सौरमंडल से परिचय कराने और मनोरंजन के उद्देश्य से 2014 में तारामंडल के निर्माण की आधारशिला सीएम हेमंत सोरेन ने रखी थी, लेकिन छह वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक यह बन कर पूर्ण नहीं हुआ. लगभग 30 करोड़ की राशि से बनने वाले इस तारामंडल का निर्माण झारखंड सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट करवा रहा है. अगर यह बन जाता तो लोगों को मनोरंजन का एक अच्छा साधन मिलता. वहीं विद्यार्थियों को भी अंतरिक्ष से संबंधित नई जानकारियां मिलती.
दुमकाः 6 वर्ष बाद भी बनकर तैयार नहीं हुआ तारामंडल, जल्द बनाने की मांग
दुमका के लोगों को सौरमंडल से परिचय कराने और मनोरंजन के उद्देश्य से 2014 में सीएम हेमंत सोरेन ने तारामंडल के निर्माण की आधारशिला रखी थी, लेकिन इसका निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने इसे जल्द पूरा कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-रांची में वामदलों ने निकाला मशाल जुलूस, लोगों से की भारत बंद को सफल बनाने की अपील
तारामंडल निर्माण को लेकर समीक्षा
तारामंडल का निर्माण 6 वर्षों में पूरा नहीं होने के संबंध में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिस विभाग की ओर यह बनाया जा रहा है, उसके साथ बैठक कर हम कार्य की समीक्षा करेंगे और जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे. लोग तारामंडल देखने बड़े शहरों में जाते रहे हैं. इसका निर्माण दुमका जैसे छोटे शहरों में होना बड़ी बात है. सरकार को इस पर संज्ञान लेते हुए पूरा कराना चाहिए ताकि यह अपने उद्देश्य की पूर्ति कर सके.