दुमका: दीपावली पर पटाखा या अन्य वज़ह से लोगों के जलने के केस काफी आते हैं. इसे देखते हुए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीजेएमसीएच) के सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि कभी भी बर्निंग केस आ सकता है इसलिए अलर्ट मोड में रहे (Phulo Jhano Medical College Hospital on alert mode for diwali). इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के हेड डॉ आर. हेम्ब्रम ने कहा कि अगर अचानक कोई जल जाता है तो आप जले स्थान पर ठंडा पानी डाले और मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर फौरन नजदीक के अस्पताल में ले जाएं.
दीपावली को लेकर पीजेएमसीएच की तैयारी, अलर्ट मोड में डॉक्टर - dumka news
दुमका दिवाली पर होने वाली घटनाओं के लिए तैयार है, मसलन पटाखा या अन्य वजहों से जले मामलों के इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीजेएमसीएच) में डॉक्टर अलर्ट मोड में है (Phulo Jhano Medical College Hospital on alert mode for diwali). वहां बर्न वार्ड में मौजूद सात बेड में से छह बेड खाली रखा गया है.
यह भी पढ़ें:मिट्टी को आकार देने वाले तलाश रहे जमीन! दीया बेचने के लिए प्रशासन से बाजार की मांग
अस्पताल के बर्न वार्ड के सात में छह बेड हैं रिक्त: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति ने कहा कि दीपावली को देखते हुए सभी चिकित्सकों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल के बर्न वार्ड में सात वार्ड हैं. जिसमें से छह बेड खाली हैं. अगर पटाखा या अन्य कारण से आग से जले कोई मरीज हमारे यहां आते हैं तो इलाज करने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि हमारे स्टॉक में पर्याप्त मात्रा में मरहम और दवा मौजूद हैं. जिससे हम तत्काल जले हुए रोगी का इलाज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी यह सलाह है कि बच्चों को पटाखे चलाने नहीं दें अगर किसी भी तरह के पटाखे अगर वह जलाते हैं तो अभिभावक की मौजूदगी में ही यह काम करें.