झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री के क्षेत्र में जर्जर रोड के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, सड़क पर की धान की रोपाई - कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायत के लोगों ने सड़क और स्वास्थ्य के लिए कृषि मंत्री और सांसद का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मंत्री के विरुद्ध उग्र आंदोलन और वोट बहिष्कार किया जाएगा.

protest in Jarmundi of Dumka
protest in Jarmundi of Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 6:23 PM IST

देखें वीडियो

दुमका: जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़क और खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया. लोग क्षेत्र के सांसद और विधायक का विरोध कर रहे थे. उनकी मांग है कि सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो उग्र आंदोलन के साथ ही वोट बहिष्कार किया जाएगा. बता दें कि राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख क्षेत्र के विधायक हैं.

यह भी पढ़ें:Sahibganj News: जर्जर सड़क और उड़ते धूलकण के विरोध में राजमहल बंद का दिखा व्यापक असर, बंद रही दुकानें और सड़कों पर छायी रही वीरानी

दुमका जिला के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के साथ ही तीन पंचायत के लोगों ने एकजुट होकर सांसद और मंत्री का विरोध किया. लोगों का कहना है कि शंकरपुर पंचायत से तालझारी या कहीं भी बाहर जाने के लिए सड़क सही नहीं है. लोगों का विरोध का तरीका अनोखा था. लोगों ने सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया, साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र के रोजाना नहीं खुलने से का भी उन्होंने जमकर विरोध किया. लोगों का कहना है कि अगर इन दोनों समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम वोट बहिष्कार करेंगे.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान: वहीं क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य शेखर सुमन ने कहा कि हमने कई बार बोर्ड की बैठक में इस मामले को उठाया. लेकिन समस्या जस की तस है. प्रखंड से लेकर जिले के आला अधिकारियों को इसकी सूचना देने का भी कोई फायदा नहीं हुआ. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ-साथ हम भी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगें. इस समस्या को लेकर जब कृषि मंत्री से संपर्क करने की कोशिश गई तो संपर्क नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details