झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेयजल और सड़क समस्या से जूझ रहा पहाड़िया समुदाय, सरकारी योजनाएं नहीं आ रही काम - झारखंड न्यूज

दुमका के पहाड़िया समुदाय के विकास की योजनाएं कारगर सिद्ध नहीं हो रही हैं. लोगों को सड़क और पीने के पानी की सुविधा भी मुहैया नहीं हो पा रही है. ऐसे में इस समुदाय के तरफ सरकार को विशेष ध्यान देते हुए, हर व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने जरूरत है.

कैराबनी गांव

By

Published : Aug 2, 2019, 1:54 PM IST

दुमकाः सरकार पहाड़िया समुदाय के लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है. लेकिन आज भी यह समाज पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है. जिले के सदर प्रखंड का पहाड़िया बहुल कैराबनी गांव के लोगों के सामने पीने के पानी की गंभीर समस्या है. उनका घर काफी ऊंचे स्थान पर है. जिससे गांव का कुआं फरवरी - मार्च माह तक ही सूख जाता है.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए आधा किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ता है. इसमें समस्या यह है कि सड़क की स्थिति अत्यंत बदहाल है, आज तक इस गांव में सड़क बना ही नहीं है.

क्या कहते है ग्रामीण

गांव के लोगों का कहना है कि कुआं फरवरी-मार्च में ही सूख जाता है. ऐसे में कई महीने तक पीने का पानी लाने के लिए आधा किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ता है. समस्या यह है कि गांव की सड़क भी काफी बदहाल है. वे कहते है कि सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने पानी और सड़क की उचित व्यवस्था करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-बगोदर में की जा रही है गंदे पानी की सप्लाई, लोगों को सता रहा बीमारियों का डर

इस संबंध में दुमका के समन्वयिक अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण के परियोजना निदेशक राजेश कुमार राय ने बताया कि उन्होंने स्वयं उस गांव का निरीक्षण किया था. समस्या काफी गंभीर है. उन्होंने समस्याओं के जल्द सामधान का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details