दुमकाः दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदर फलआम गांव में अभिषेक टुडू का खलिहान में रखा धान और पुआल जलकर राख हो गया. टुडू का कहना है कि आग लगने से खलिहान में रखे पुआल समेत हजारों रुपए का धान जलकर खाक हो गया.
दुमका: खलिहान में लगी आग, धान और पुआल जलकर राख - हजारों रुपये का धान जलकर राख
दुमका के शिकारीपाड़ा में खलिहान में रखा धान और पुआल जलकर राख हो गया है. आग लगने से खलिहान में रखे पुआल समेत हजारों रुपए का धान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया.
दुमका: खलियान में लगी आग, धान और पुआल जलकर राख
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 2020 में क्राइम पर हुआ वार, 2021 में नक्सलवाद खात्मे पर योजना तैयार
बाद में ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया, लेकिन आग लगने से धान की फसल और सारा पुआल जल गया. घर वालों का कहना है कि अब मेरे पास पशु को खिलाने के लिए भी चारा नहीं बचा.