दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सहरपुर गांव में सासाराम पत्थर खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. खदान में गिरने वाला व्यक्ति हेसापाथर गांव का रहने वाला है, जिसका नाम गिलवा अंसारी है.
दुमका: पत्थर खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव - दुमका में पत्थर खदान में गिरने से व्यक्ति की मौत
दुमका जिले में पत्थर खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों का कहना है मृतक सुबह पानी लेने खदान की ओर जा रहा था, अचानक पैर फिसल जाने से वह खदान में गिर गया और गिरते ही मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: निगम ने निजी अस्पताल पर कसा शिकंजा, डस्टबिन और रोड पर बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर लगाया जुर्माना
थाना प्रभारी का कहना है कि ग्रामीणों से पता चला मरने वाले को मिर्गी को बीमारी हो सकती है. बीमारी के चलते खदान में गिरने से मौत हो गई. फिलहाल जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.