दुमका: बासुकीनाथ केराबनी मुख्य मार्ग बुढ़वाडंगाल गांव के पास ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक के विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
दुमका: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पुलिस ने कराया रास्ता खाली - जरमुंडी थाना पुलिस
दुमका में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद जरमुंडी थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर रास्ता खाली कराया गया.
ग्रामीणों को समझाते लोग
ये भी देखें- महिला दिवस विशेष : मैला ढोने वाली उषा ने अपने जैसी 150 महिलाओं की जिंदगी 'जन्नत' बना दी
जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से युवक को इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी भेजा गया, लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, घटनास्थल पर जरमुंडी थाना पुलिस पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया और सड़क खुलवाया.