दुमका:जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के डंगलपाड़ा गांव के पास एक पत्थर लदे हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा सड़क पर ही पलट गया. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
दुमका: हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
दुमका जिले में हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में मोटसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया, बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत
इसे भी पढे़ं-साहिबगंजः बारिश की वजह से अनियंत्रित हुई बाइक, दो की मौत
युवक की मौत
वहींं ग्रामीण घटनास्थल पर पंहुचे तो देखा युवक की सांस चल रही थी. तभी ग्रामीणों की तरफ से एम्बुलेंस को बुलाया गया और एम्बुलेंस से युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया. रास्ते मे युवक सुलेमान मुर्मू की मौत हो गई. सुलेमान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव का रहने वाला था. रानीश्वर पुलिस vs हाइवा को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.