दुमका: पुलिस ने संथाल परगना में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी इंग्लिश हेम्ब्रम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किए है. इस आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाने में कुल 22 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी वारदात शामिल हैं.
एसपी अंबर लकड़ा ने इंग्लिश हेम्ब्रम की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि वह हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा में एक ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने आया था, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और आरोपी को धर दबोचा.