दुमकाःसोमवार से जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई है. इस मौके पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन और उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की.
दुमका में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील - विधायक बसंत सोरेन
दुमका में सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई है. स्थानीय विधायक और उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें-रांची में कुएं से मिला अपहृत 8 वर्षीय बच्चे का शव, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
परिवहन विभाग के कर्मियों को चेतावनी
विधायक बसंत सोरेन ने परिवहन विभाग के कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई करें, लेकिन उन्हें बेवजह परेशान न करें. अगर उनके पास कोई कागजात नहीं है तो घर से लाने को कहे. सड़क सुरक्षा समिति के कर्मी जो ऑफिस में कार्यरत है वे खुद को डीटीओ समझने की कोशिश न करें. वहीं जांच के नाम पर अगर बेवजह परेशान किया गया तो एक्शन लिया जाएगा.