झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपी मांगों की फेहरिस्त, आधारभूत संरचनाओं के विकास की भी की मांग

दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा को अपनी मांगों की लंबी फेहरिस्त सौंपी है. सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में नई ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के विकास की भी मांग की है.

mp-sunil-soren-handed-over-a-list-of-demands-to-chairman-of-railway-board
सांसद की रेलवे से मांग

By

Published : Feb 9, 2021, 10:28 PM IST

दुमका:सांसद सुनील सोरेन ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा को अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मांगों की लंबी फेहरिस्त सौंपी है. इसमें दुमका जिले में नई ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के विकास का मुद्दा भी शामिल है.

दुमका जिले में रेलवे के विकास को लेकर संसद ने जो मांग की है वह इस प्रकार है.

  • दुमका - मसालिया - कुंडहित - नाला - फतेहपुर - जामताड़ा नई रेल लाइन की स्वीकृति प्रदान कर सर्वे का काम प्रारंभ की जाए
  • मधुपुर - आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस को दुमका से चलाया जाए
  • भागलपुर - आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन दुमका से हो
  • दुमका में वाशिंग पिट का निर्माण हो, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में सुविधा हो सके

इसे भी पढे़ं: दुमका: एसडीएम ने किया जरमुंडी में कैंप कोर्ट का आयोजन, कई प्रधानी मामलों का किया निष्पादन

सांसद की अन्य मांग

सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को याद दिलाया कि बैजनाथधाम - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और हावड़ा - रामपुरहाट मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर दोनों का परिचालन दुमका से शुरू करने की रेलवे से स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाई है. इसे जल्द शुरू की जाए. इसके साथ ही देवघर - अगरतला एक्सप्रेस को दुमका रामपुरहाट होकर चलाया जाए. झाझा - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का भी परिचालन दुमका से हो. दुमका रेलवे स्टेशन को मलूटी मंदिर का स्वरूप प्रदान की जाए, ताकि मलूटी मंदिर ख्याति दूर-दूर तक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details