दुमका:सांसद सुनील सोरेन ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा को अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मांगों की लंबी फेहरिस्त सौंपी है. इसमें दुमका जिले में नई ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के विकास का मुद्दा भी शामिल है.
दुमका जिले में रेलवे के विकास को लेकर संसद ने जो मांग की है वह इस प्रकार है.
- दुमका - मसालिया - कुंडहित - नाला - फतेहपुर - जामताड़ा नई रेल लाइन की स्वीकृति प्रदान कर सर्वे का काम प्रारंभ की जाए
- मधुपुर - आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस को दुमका से चलाया जाए
- भागलपुर - आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन दुमका से हो
- दुमका में वाशिंग पिट का निर्माण हो, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में सुविधा हो सके