दीपिका पांडेय सिंह, विधायक दुमकाः आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को पार्टी ने दुमका लोकसभा का प्रभारी बनाया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की गतिविधियों और चल रहे कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद विधायक ने कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत बनाना और इंडिया गठबंधन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है. हमारा उद्देश्य भाजपा को उखाड़ फेंकना है.
ये भी पढ़ेंः Politics in Jharkhand: बाबूलाल मरांडी के बयान पर बिफरे कांग्रेस-झामुमो, कहा- 2024 का करें इंतजार
क्या है पूरा मामलाःआगामी 2024 में लोकसभा के साथ झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में दुमका में पार्टी की लोकसभास्तरीय बैठक हुई. जिसमें दुमका लोक सभा प्रभारी सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, लोकसभा संयोजक सुल्तान अहमद सहित जिले के दुमका, जामा और शिकारीपाड़ा विधानसभा प्रभारी सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अपनी पार्टी के जिलास्तर और प्रखंडस्तर के पदाधिकारियों से संगठन से जुड़े मुद्दे की जानकारी ली. जमीनी स्तर पर संगठन को और कैसे मजबूत बनाया जाए इसे बताया.
भाजपा को उखाड़ फेंकना लक्ष्यःपत्रकारों से बात करते हुए दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देशानुसार यह बैठक आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन को और कैसे मजबूत बनाया जा सकता है इस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन की लगातार बैठक चल रही है. आने वाले समय में राज्य स्तर पर भी इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने गठबंधन को मजबूत करेंगे और आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.