झारखंड

jharkhand

दुमका माइनिंग एरिया में खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, 6 धर्म कांटा सील

By

Published : Oct 13, 2022, 8:04 PM IST

दुमका में अवैध रूप से चल रहे धर्म कांटा पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 6 धर्म कांटों को सील किया गया(Mining task force sealed 6 Dharma Kanta ).

1Mining task force sealed 6 Dharma Kanta in Dumka mining area
1Mining task force sealed 6 Dharma Kanta in Dumka mining area

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में स्टोन लदे ट्रकों का वजन करने के लिए कई धर्म कांटा लगे हुए हैं लेकिन इनमें अधर्मी कार्य हो रहा था. मतलब बिना वैध कागजात के ये संचालित हो रहे थे. गुरुवार को प्रशिक्षु वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स की टीम ने सघन छापेमारी की. इस छापेमारी में छह धर्म कांटा को सील किया गया(Mining task force sealed 6 Dharma Kanta). इनके पास सही कागजात नहीं पाए गए.

ये भी पढ़ेंःदुमका में अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

इसके अलावा टीम ने तीन क्रशर प्लांट भी सील किए गए और एक बोल्डर लदा वाहन भी जब्त किया. यह सारी कारवाई पत्थर औद्योगिक क्षेत्र हरिपुर में हुई. इसमें दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन समेत काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे.

क्या कहते हैं वन पदाधिकारीः बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशिक्षु वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने बताया कि धर्म कांटा वाले को माप तौल विभाग के साथ खनन विभाग से भी संचालन करने की अनुमति लेनी थी, लेकिन शायद जानकारी के अभाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने जब नियम को तोड़ा है इसलिए कार्रवाई की जा रही है.

क्या कहते हैं डीएमओःइधर जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि खनन टास्क फोर्स की यह कार्रवाई है. नियमों को ताक पर रखकर धर्म कांटा और क्रशर संचालित हो रहे थे. इन पर कार्रवाई की जा रही है. कुछ को कागजात लाने को कहा गया है अगर नहीं ला पाते हैं तो नियमानुसार मामले को आगे ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details