झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में लॉज और प्राइवेट हॉस्टल संचालकों को वार्निंग, घटनाओं के लिए होंगे जिम्मेदार

दुमका के लॉज और प्राइवेट हॉस्टल में रह रहे छात्रों की संलिप्तता आपराधिक घटनाओं में आने के बाद पुलिस सख्त हो गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने हॉस्टल संचालकों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

By

Published : Aug 28, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 1:12 PM IST

tighten-screws-on-lodge-and-private-hostel-operators-in-gumka
गुमका में लॉज और प्राइवेट हॉस्टल संचालकों पर कसा पुलिस का शिकंजा

दुमकाःहाल के दिनों में निजी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की ओर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आने के बाद पुलिस सख्त हो गई है. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने लॉज और हॉस्टल संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने हॉस्टल संचालकों को सख्त निर्देश दिया है कि हॉस्टल में रह रहे छात्रों का पूरा बायोडाटा रखें. इसके साथ ही छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हॉस्टल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं वर्ना उनपर भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ेंःदुमका में छात्रा हत्याकांडः आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सहेली को कर रही थी ब्लैकमेल, दोस्त ने ब्वॉयफ्रेड के साथ मिलकर की हत्या


जिला मुख्यालय में कई शैक्षणिक संस्थान हैं. इन शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं आते हैं. ये छात्र-छात्राएं लॉज और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई पूरी करते हैं. लेकिन, पिछले कुछ महीनों में हॉस्टल के छात्रों के आपराधिक घटनाओं में नाम आए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

हॉस्टल संचालकों के साथ बैठक

इसको लेकर दुमका एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी की अध्यक्षता में लॉज और हॉस्टल संचालकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शामिल संचालकों से कहा गया है कि हॉस्टल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाएं. हॉस्टल में रह रहे एक-एक छात्र के आधार कार्ड जमा करें और पूरी जानकारी रखें. इसके साथ ही रात्रि में किसी को बाहर ना निकलने दें और संदिग्ध गतिविधियां दिखती हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.

15 दिनों में व्यवस्था सुनिश्चित करें

एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने शहर के लॉज और प्राइवेट हॉस्टल संचालकों के साथ बैठक की. संचालकों को निर्देश दिया है कि हॉस्टल में सुरक्षा बढ़ाएं. इसमें कोताही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्देश के अनुरूप 15 दिनों में व्यवस्था सुनिश्चित करें. हॉस्टल संचालकों ने कहा कि पुलिस का गाइडलाइन हमारे हित में है. पुलिस से जो निर्देश मिला है, उसे शीघ्र पालन करेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2021, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details