दुमका: जिला उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले राज्यपाल के कार्यक्रम में जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. गवर्नर हाउस को भी सेनेटाइज कराया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में बनाए गए प्रवेश गेट पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को सभास्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस में भाग ले रहे गवर्नर हाउस के स्टाफ और जवानों का पूर्व में ही कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-पलामू: विधायक के ड्राइवर समेत 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में बढ़ रहे हैं मरीज
कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित