दुमका: जिले के अवैध कोयला का खनन और उसके काले कारोबार के मास्टरमाइंड कलीमुद्दीन अंसारी उर्फ कलीम मियां को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि शिकारीपाड़ा इलाके के अवैध कोयला खदानों और सुरंगों से वह कोयला उत्खनन कराता था.
ये भी पढ़ें-बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां-बेटी की मौत
कोयले के काले कारोबार का मास्टरमाइंड कलीमुद्दीन अंसारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कोयले के काले कारोबार के लिए पुलिस ने मास्टरमाइंड कलीमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
कुछ दिन पहले वन विभाग की ओर से डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने उपायुक्त को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने सात लोगों को जिला बदर करने की अनुशंसा की थी , उस लिस्ट में कलीमुद्दीन का नाम पहले स्थान पर था. डीएफओ ने कहा था कि शिकारीपाड़ा के वन क्षेत्र में कलीमुद्दीन द्वारा लगातार अवैध रूप से कोयला उत्खनन हो रहा है. इस पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है.
क्या कहते हैं एसपीःदुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अवैध कोयला कारोबार और उत्खनन मामले में कलीमउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
यहां बता दें कि दुमका शिकारीपाड़ा प्रखंड के कई क्षेत्रों में अवैध कोयला का उत्खनन जोरों से चल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से टास्क फोर्स का गठन कर कई बार अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग भी किया गया लेकिन अवैध कोयला का कारोबार करने वाले ये माफिया लगातार कोयला निकाल रहे थे. पुलिस के द्वारा कलामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य सहयोगी विष्णु मंडल , संजय मंडल ,पिंटू मंडल , हबल मंडल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.