दुमका:जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के मोहलीटोला दयालपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहित महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा 26 वर्षीय विवाहित महिला काठी देवी की मौत जहर खाने से हुई है. वहीं परिजन उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :Murder in Dumka: दुमका में ग्रामीण विकास विभाग के क्लर्क की हत्या, सड़क पर मिला शव
परिजनों ने बताया कि कठी देवी की शादी राजा सिमरिया गांव के दयालपुर मोहाली टोला में 2016 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. कठी देवी के पिता रमेश मोहली ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों ने उन्हें जानकारी दी कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है. यह सुनते ही वो बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी की लाश पड़ी है और दोनों छोटे-छोटे बच्चे रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने गांव वालों से पूछने की कोशिश की लेकिन कोई कुछ नहीं बता पा रहा था. ससुराल वाले सभी फरार थे. इसकी सूचना जरमुंडी थाना पुलिस को दे दी गई.
सूचना पर जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जरमुंडी थाना ले गए. पिता का आरोप है कि बेटी को ससुराल वालों ने जहर देकर मार दिया है और आत्महत्या का रूप दे रहे हैं. जरमुंडी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना के कारणों की छानबीन कर रही है. जरमुंडी थाना पुलिस ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.