दुमका: सरकारी राशि का किस तरह से दुरुपयोग किया जाता है, इसका नमूना दुमका के रानीश्वर प्रखंड में देखा जा सकता है. जिले के रानीश्वर प्रखंड में 8 साल पूर्व 80 लाख की लागत से स्टेडियम के बाहर एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया गया था, इसमें निर्मित दुकानों को बेरोजगारों को आवंटित कर उसे रोजगार से जोड़ने की योजना थी. लेकिन आज तक इन दुकानों का बंदोबस्त नहीं किया गया है. रख-रखाव के अभाव में इसकी गुणवत्ता खराब होने लगी है. जंग लगे शटर में ताला लटका नजर आता है.
लोगों में नाराजगी
सरकारी राशि का दुरुपयोग देख लोगों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि चाहे वह कोई भी सरकार हो सभी का उद्देश्य रोजगार के अवसर पैदा करना है. शायद यही वजह थी कि इस मार्केटिंग कॉम्प्लेक्सका निर्माण कराया गया था, लेकिन आज तक इसका इस्तेमाल नहीं होना सरकारी अधिकारियों की लापरवाही कही जा सकती है. उन्होंने इस मार्केट कॉम्पलेक्स को जल्द शुरू करने की मांग की है.