झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः मरांडी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा-प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी - झारखंड में उपचुनाव 2020

दुमका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमुंत्री बाबू लाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. उन्होंने उपचुनाव में दोनों सीट जीतने का भी दावा किया.

press confrence of babulal marandi in dumka
बाबूलाल मरांडी ने दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

By

Published : Oct 14, 2020, 3:49 PM IST

दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में दोनों सीट पर जीत का दावा किया. इस दौरान कहा कि उनकी लड़ाई नेता प्रतिपक्ष का पद पाने की नहीं है. वे प्रदेश की सत्ता में बदलाव के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में नगरपालिका नहीं होने से विकास प्रभावित, नहीं मिलती वित्तीय सहायता: सरयू राय

यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथालपरगना की सीट पर सोरेन परिवार के लोग प्रत्याशी बनते आ रहे हैं. यहां से शिबू सोरेन , हेमंत सोरेन, सीता सोरेन प्रत्याशी रह चुके हैं. आने वाले दिनों में हो सकता है कि इनके परिवार के अन्य सदस्य भी यहां से ही चुनाव लड़ें. इससे यहां के संथाल समाज में काफी नाराजगी है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों सीट पर हमारी ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के बारे में उनके समर्थक सोशल मीडिया पर लिखते हैं हेमंत है तो हिम्मत है लेकिन यह सब बकवास है, क्योंकि उनके शासनकाल में लॉ एंडऑर्डर की स्थिति काफी बदतर हुई है.

विकास कार्य ठप, अपराधी कर रहे अपराध

अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं और विकास कार्य ठप हैं. युवा, महिला या किसान किसी के हित में कोई काम नहीं हो रहा है. वर्तमान राज्य सरकार और हेमंत सोरेन कितने कमजोर हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कुछ दिन पूर्व छह डीएसपी के ट्रांसफर हुए और उसी दिन शाम को ट्रांसफर का आदेश कैंसिल करना पड़ा. इससे पता चलता है कि सीएम हेमंत सोरेन के ऊपर से कोई अन्य व्यक्ति इस सरकार को हैंडल कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details