दुमका: मधुपुर विधानसभा उप चुनाव प्रचार समाप्त होते ही भाजपा के कई विधायक शुक्रवार को बासुकिनाथ धाम पहुंचे और पूरे विधि-विधान से बाबा की पूजा-अर्चना की.
बाबा मंदिर पहुंचे कई भाजपा नेता
दुमका: मधुपुर विधानसभा उप चुनाव प्रचार समाप्त होते ही भाजपा के कई विधायक शुक्रवार को बासुकिनाथ धाम पहुंचे और पूरे विधि-विधान से बाबा की पूजा-अर्चना की.
बाबा मंदिर पहुंचे कई भाजपा नेता
मधुपुर उप चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के कई मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद प्रचार करने पहुंचे थे, लेकिन चुनाव-प्रचार समाप्त होते ही भाजपा के हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक समरी लाल, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास और चंदनकियारी विधायक अमर बावरी बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया.
हेमंत सरकार पर हमला
फौजदारी दरबार में पूजा अर्चना के बाद पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि मधुपुर उप चुनाव भाजपा ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना जिस तरह बढ़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार इस पर गंभीरता दिखाये, नहीं तो यह विकराल रूप ले लेगा और इसके बाद परिस्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा. उनलोगों ने कहा कि फौजदारी दरबार में हाजिरी लगाकर बाबा से राज्य की जनता को कोरोना के प्रकोप से मुक्ति दिलाने की कामना की है.