झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः पुलिस ने बड़ा बांध तालाब से युवक का शव किया बरामद, गुरुवार से था लापता - दुमका में 23 वर्षीय युवक की मौत

दुमका जिले में शुक्रवार को एक 23 वर्षीय युवक का शव तालाब से बरामद किया गया. युवक गुरुवार सुबह से गायब था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

man dead body recovered from pond in dumka
आदित्य

By

Published : Sep 25, 2020, 9:23 AM IST

दुमकाः जिले की नगर थाना पुलिस ने बड़ा बांध तालाब से एक 23 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आवासीय परिसर में रहने वाले आदित्य आनंद सिंह उर्फ मोहित के रूप में की गई. मृतक के पिता नित्यानन्द सिंह स्वास्थ्य विभाग के कर्मी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-कर्मचारी-अधिकारी मिलाकर रांची रेल मंडल के 50 लोग कोरोना संक्रमित, बरत रहे विशेष सतर्कता

युवक कल से था लापता
आदित्य ने हाल ही में कोलकाता से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुरी की थी. गुरुवार की सुबह से वह घर वालों को बिना बताए कहीं चला गया था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला था. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने जब शव बरामद किया तो उसके परिजनों ने आकर शव की पहचान की. फिलहाल पुलिस के सामने जांच के बिंदु है कि युवक तालाब मे दुर्घटनावश डूब गया या फिर उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details