झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध किरोसिन के साथ गिरफ्त में ग्रामीण, पीडीएस दुकान से हो रही थी कालाबाजारी

दुमका में अवैध रूप से केरोसिन तेल लेकर आ रहे युवक को ग्रामीणों ने किरोसिन तेल भरे ड्रम के साथ मौके से धर दबोचा और कार्रवाई के लिए जामा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

man arrested with illegal kerosene oil in dumka
अवैध किरोसिन तेल के साथ ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा

By

Published : Jun 8, 2021, 12:13 PM IST

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के खटंगी गांव में पीडीएस दुकान से रात में अवैध रूप से केरोसिन तेल लेकर आ रहे युवक को ग्रामीणों ने किरोसिन भरे ड्रम के साथ धर दबोचा. इसके बाद उसे जामा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस डीलर से 50 लीटर किरोसिन अवैध तरीके से खरीदा गया और उसे बेचने के लिए ले जा रहा था. तभी उसे ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-पुलिस-पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, छह से अधिक उग्रवादी गिरफ्तार

कानूनी कार्रवाई की मांग

जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच के लिए प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हरेकृष्ण देव को सुपुर्द कर दिया गया. युवक की पहचान कडरासाल गांव के प्रदीप कुमार साह के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि थाने में आवेदन देकर युवक और डीलर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.


ग्रामीणों की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

हिरासत में लिए गए युवक कडरासाल निवासी प्रदीप कुमार साह से बरामद ड्रम और तेल की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कर रहे हैं. अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि प्रदीप कुमार साह नाम के एक युवक को अवैध किरोसिन के साथ पकड़ा गया है. जिस पर सीओ ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हरेकृष्ण देव और थाना प्रभारी को अग्रतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

क्या बोले थाना प्रभारी

मामले को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक नीले रंग का बड़ा जार बरामद हुआ है. जिसमें करीब 15 से 20 लीटर कोई तरल पदार्थ पाया गया है. उक्त तरल पदार्थ की जांच पड़ताल के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जामा को प्रतिवेदन भेजी गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की ये तरल पदार्थ केरोसिन है या कुछ और.

क्या बोले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी

वहीं मामले की जांच कर रहे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हरे कृष्ण देव ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिलते ही जामा पुलिस को भेजकर उक्त युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से दी गई तरल पदार्थ का सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है. जांच पूरी कर लिखित प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका को भेजी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details