दुमका:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में मुख्य आरोपी मंगल मोहली उर्फ मामू ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मंगल ने घटना में शामिल अपने 12 - 13 साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं.
दुमका में सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी - अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
दुमका में 8 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी मंगल मोहली को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें:हुसैनाबाद एफसीआई के सहायक गोदाम मैनेजर ने की आत्महत्या, पिछले कई दिनों से थे परेशान
खनन टास्क फोर्स की टीम का विरोध करने वालों पर होगी करवाई
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवाहिनी गांव में अवैध कोयला के छोटे छोटे खदानों को डोजरिंग करने गए खनन टास्क फोर्स की टीम का अगल-बगल के ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने डोजरिंग करने गए एसडीओ, एसडीपीओ सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को रोके रखा. इस मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद कोयला के अवैध सुरंगों को डोजरिंग किया गया. उन्होंने कहा कि वैसे ग्रामीण जो विरोध में शामिल थे, उन पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साथ इस मामले के जो किंगपिन हैं उस पर भी नामजद मामला दर्ज कराया जाएगा.