दुमका:देवघर-दुमका मुख्य मार्ग सीएचसी जरमुंडी के पास चिप्स लदा ट्रक पेड़ से टकरा गया, जिससे चालाक और उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया गया.
दुमका में चिप्स लदा ट्रक पेड़ से टकराया, ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल - Chips Loaded Truck
दुमका के सीएचसी जरमुंडी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढे़ं: तेज रफ्तार से लड़की की तरफ दौड़ रही थी मौत, जानिए फिर क्या हुआ
जानकारी के अनुसार सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीएचसी परिसर स्थित आम के पेड़ से जा टकरा गया. ट्रक में फंसे चालक और खलासी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया और सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया.