झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, दूर-दराज से अभिषेक के लिए बासुकीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु - Guru purnima

गुरु पूर्णिमा (Guru purnima) पर शुक्रवार को दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम (Baba Basukinath Dham) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि पुलिस-प्रशासन की तैनाती से श्रद्धालुओं को राहत मिली.

Kartik Purnima Worship in Baba Basukinath Dham and dev deepawali in dumka
बासुकीनाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

By

Published : Nov 19, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 4:15 PM IST

दुमकाःकार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार (19 नवंबर) को बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर ( Baba Basukinath Dham Dumka ) में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह बाबा बासुकीनाथ की पूजा ( Baba Basukinath Worship) के लिए शिव भक्तों की की यहां कतार लग गई थी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराकर बाबा का अभिषेक कराया गया.

ये भी पढ़ें-गेंदा फूल की खेती ने किसान के चेहरे पर लाई मुस्कान, कम खर्च में हो रही अच्छी कमाई

बता दें कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है. साथ ही इस दिन देव दीपावली (dev deepawali in dumka ) भी मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इसलिए जो श्रद्धालु गंगा या पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगाकर भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं, उनकी मनोकामना भोलेनाथ अवश्य पूर्ण करते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी सतर्क नजर आया. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

देखें पूरी खबर

कतार से पूजा व्यवस्था ठीकः श्रद्धालु

मुजफ्फरपुर से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलअर्पण की व्यवस्था की गई है, हम लोगों ने अच्छी व्यवस्था में जलअर्पण किया. अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में भीड़ काफी है लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था उतनी ही चुस्त-दुरुस्त है. कतार बद्ध कराकर श्रद्धालुओं से जलअर्पण कराया जा रहा है, श्रद्धालु भी आराम से जलअर्पण कर रहे हैं.

बासुकीनाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जरमुंडी नवल किशोर सिंह ने बताया कि हम लोग कल रात से ही व्यवस्था में जुट गए थे. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में काफी भीड़ होती है. इसलिए बासुकीनाथ मंदिर से जुड़े चौक चौराहों सहित मंदिर के सभी द्वार पर चाहे निकास द्वार हो या प्रवेश द्वार हो या फिर मंदिर गर्भ गृह हो सभी जगह महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details