झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हेमंत सोरेन, नहीं समझते गरीब का दर्द, जानिए किसने ऐसा कहा - हेमंत सोरेन पर जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम का बयान

जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार आग उगल रहे हैं. उन्होंने खुले शब्दों में चुनौती दी है कि अभी तो ट्रेलर चल रहा है फिल्म आने वाले कुछ दिनों में दिखेगी. लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सोरेन को चुनौती भी दी है.

jmm mla lobin hembram statement on cm hemant soren
जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम

By

Published : Jan 22, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 8:36 PM IST

लोबिन हेंब्रम, विधायक

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधानसभा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने आगामी 2024 के चुनाव में हेमंत सरकार को दो-दो हाथ करने की धमकी दे दी है. मौका था दुमका में आयोजित झारखंड बचाओ मोर्चा के बैनर तले संथाल परगना प्रमंडलीय सम्मेलन का.

ये भी पढ़ेंःSammed Shikharji Controversy: पारसनाथ मरांग बुरू था,मरांग बुरू है और मरांग बुरू ही रहेगा-गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार

क्या है पूरा मामलाःदुमका के एस.पी. कॉलेज मैदान में झारखंड बचाओ मोर्चा के बैनर तले संथाल परगना प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य तौर पर झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू और छात्र नेताओं ने शिरकत की. इसके साथ ही पूरे प्रमंडल से आये लोगों के साथ साथ काफी संख्या में छात्र-छात्रा भी उपस्थित रहे.

इस सम्मेलन में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. सबों ने एक सुर में कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां के आदिवासी-मूलवासी के हित में कोई भी काम नहीं कर रहे हैं. अपने फैसलों को लेकर जो भी वे ढिंढोरा पीट रहे हैं, वह सिर्फ दिखावे के लिए है. इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर जो स्थानीय नीति की घोषणा इस सरकार ने की है, उसमें कहीं से नियोजन नीति की बात नहीं है और राज्य सरकार ने इसे केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. इससे पता चलता है कि सबकुछ दिखावे के लिए किया जा रहा है.

पार्टी से निकाल सकते हो माटी से नहीं 2024 में होगी टक्करः पिछले कुछ समय से लगातार लोबिन हेंब्रम झारखंड की मौजूदा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. ऐसे रविवार को उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझसे कहा जायेगा कि मुझे झामुमो पार्टी से निकाल दिया जाएगा पर मैं भी उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझे पार्टी से निकाल सकते हो लेकिन माटी से नहीं. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अब हमारी टक्कर 2024 के चुनाव में होगी. उन्होंने कहा कि हम सच्चाई के साथ हैं. भले ही हम गरीब हैं पर हमारी लड़ाई जेन्युइन है. हम मुद्दे की बात कर रहे हैं.

शिबू सोरेन मेरे गुरु, लेकिन चांदी का चम्मच लेकर पैदा लेने वाले हेमन्त सोरेन को नहीं पता गरीबों का दर्दःलोबिन हेंब्रम ने मंच से अपने संबोधन में हेमंत सोरेन को अनुकंपा वाला मुख्यमंत्री कहते हुए कहा कि चांदी का चम्मच लेकर आए हो, तुम क्या झारखंड के गरीबों का दर्द समझोगे. उन्होंने बार-बार दोहराया कि शिबू सोरेन ही मुझे राजनीति में लाए. वे मेरे गुरु हैं. जिन्हें मैं नित्य दिन प्रणाम करता हूं पर वर्तमान में जो हेमंत सरकार है वह किसी काम की नहीं है. हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रतिवर्ष पांच लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी पर ऐसा नहीं हुआ. एसपीटी और सीएनटी एक्ट को मजबूती से पालन कराने की बात कही गई थी पर इसका जमकर उल्लंघन हो रहा है. अन्य वादे भी पूरे नहीं हुए.

बिहारियों और बाहरियों से घिरे हुए हैं मुख्यमंत्रीःहेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वे बिहारियों और बाहरियों से घिरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक सलाहकार पिंटू, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के माध्यम राज्य को लूटने का काम कर रहे हैं. साथ ही झामुमो के विनोद पांडे , सुप्रियो भट्टाचार्य, सुनील श्रीवास्तव जो एक जेई हुआ करते थे वैसे लोगों से घिरे हुए हैं. उन्हें झारखंडियों की कोई चिंता नहीं है न आदिवासी की फिक्र है और न मूलवासी के हितों से मतलब.

विकास योजना के लिए भूमि लेते हो तो देनी पड़ेगी उतनी ही जमीनःलोबिन हेंब्रम ने मंच से ऐलान किया कि हेमंत सरकार यह सुन ले अगर कहीं भी विकास योजनाओं के लिए आप यहां के लोगों की भूमि लेते हैं तो उसके बदले में उतनी ही जमीन आपको देनी होगी, क्योंकि जमीन ही हमारा आधार है. उसके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अपनी जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे.

आगामी कार्यक्रमों की घोषणा कीःलोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार से हमारी लड़ाई जारी रहेगी. आगामी 30 जनवरी को उलीहातू में हम एक दिन का उपवास करेंगे. 02 फरवरी को सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में उपवास रखा जाएगा. जबकि हेमंत सरकार के नाकामियों के विरोध में 24 फरवरी को झारखंड बचाओ मोर्चा के द्वारा पूरे राज्य को एक दिन बंद रखा जाएगा. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि यह सब हम ट्रेलर दिखा रहे हैं, पूरी फिल्म जल्द रांची के मोरहाबादी में दिखाना बाकी है.

Last Updated : Jan 22, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details