झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में शराब लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार लोगों की हुई गिरफ्तारी - jarmundi sdpo

दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में 20 सितंबर को एक शराब दुकान में अपराधियों ने दुकान खुलवा कर लगभग डेढ़ लाख की शराब लूट लिए थे. इस कांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Oct 2, 2019, 10:02 PM IST

दुमका: जिले के सरैयाहाट थाने के शराब दुकान में लूट कांड के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जरमुंडी के एसडीपीओ ने 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ देसी और विदेशी शराब, दो मोबाइल, एक स्टेबलाइजर सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः सोशल साइट्स पर छात्रा पर अभद्र टिप्पणी, ट्वीट कर लगा रही है न्याय की गुहार


20 सितंबर को हुई थी घटना
गिरफ्तारी पर जरमुंडी के एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि बीते 20 सितंबर को सरैयाहाट के एक शराब दुकान में अपराधियों ने दुकान खुलवा कर लगभग डेढ़ लाख के शराब और मोबाइल सहित नगद रुपए लूट लिए थे. दुकान के स्टाफ ने सरैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले के संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सरैयाहाट थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस के काफी प्रयास के बाद बिहार के बांका जिला से लूटी गई शराब और अन्य सामग्री बरामद करते हुए चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details