बूथ निरीक्षण कर लौट रहे जामा के अंचलाधिकारी सड़क हादसे में घायल, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाज - दुमका न्यूज
बूथ निरीक्षण कर लौट रहे दुमका जिले के जामा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल सड़क हादसे में घायल हो गए. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
दुमका:जामा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. वे अपने निजी कार में थे और खुद ड्राइव कर रहे थे. इसी बीच उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई. घायल सीओ को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. घटना जामा थाना के चिकनिया गांव के समीप हुई.
बूथ निरीक्षण कर लौट रहे थे सीओ:सीओ आशीष कुमार मंडल 27 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान के लिए बनाए गए बूथों का निरीक्षण कर जिला मुख्यालय वापस लौट रहे थे. इस दौरान जामा थाना के चिकनिया गांव के पास दुर्घटना के शिकार हो गए.
झपकी लगने की वजह से हुई घटना:जानकारी के मुताबिक अंचलाधिकारी अपनी कार लेकर जब दुमका की ओर आ रहे थे तो उन्हें एकाएक झपकी लग गई और नियंत्रण खो देने की वजह से उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई. तत्काल आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें गाड़ी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.