झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जुआ के लिए मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल - पुलिस ने भेजा जेल

दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चरका पाथर में सोमवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी. जहां जुआ खेलने के लिए पैसा नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां को चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मामले में आरोपी बेटे को पुलिस ने मंगलावार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jail accused of killing mother for money in dumka
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Feb 4, 2020, 6:37 PM IST

दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरका पाथर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को जुआ खेलने के लिए पैसा नहीं देने पर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को जुआ खेलने के लिए पैसा नहीं देने के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरका पाथर निवासी मुकेश शाह ने अपनी मां तेतरी देवी की हत्या कर दी थी. मामले को लेकर जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामला सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरका पाथर गांव का है. जहां बीते दिन एक युवक मुकेश शाह ने अपनी मां तेतरी देवी से 60 हजार की मांग की थी. पैसे नहीं देने के कारण गुस्से में आकर अभियुक्त ने अपनी मां को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें- 31 मार्च को रिटायर होंगे सीएस डीके तिवारी, चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर के लिए दिया आवेदन

बता दें कि घायल तेतरी देवी की सदर अस्पताल दुमका में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद जरमुंडी एसडीपीओ ने पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित किया. जिसके बाद मंगलावार को गुप्त सूचना के आधार पर मुकेश शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details