दुमका: झारखंड और पश्चिम बंगाल में व्यवसायियों को लूटने वाले गिरोह के सरगना को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना अनवर अंसारी के पास से एक देसी पिस्टल, कुछ गोलियां और मोबाइल बरामद हुए हैं.
अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, झारखंड-बंगाल के व्यवसायियों को बनाता था निशाना - Dumka Police
दुमका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड और पश्चिम बंगाल में व्यवसायियों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. साथ ही उसके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
गिरफ्तार अपराधी
ये भी पढ़ें:- घाटशिला: इस आईएएस दंपति ने बदली लखाईडीह गांव की बदहाल तस्वीर
दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अनवर अंसारी पश्चिम बंगाल में भी लूट की घटना को अंजाम दिया करता था वहां कि पुलिस से भी इसके अपराधिक रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं. साथ ही साथ गिरोह के अन्य सदस्यों के भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.