दुमका: 21 फरवरी से दुमका में तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय चांसलर ट्रॉफी बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन में एसकेएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा सहित यूनिवर्सिटी के कई अधिकारी मौजूद रहे.
इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन, मंत्री लुईस मरांडी भी रहीं मौजूद
21 फरवरी से दुमका में तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय चांसलर ट्रॉफी बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू किया गया.अंतर विश्वविद्यालय चांसलर ट्रॉफी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री लुईस मरांडी ने कुलपति डॉ एम पी सिन्हा के साथ बैडमिंटन खेल कर किया.
अंतर विश्वविद्यालय चांसलर ट्रॉफी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री लुईस मरांडी ने कुलपति डॉ एम पी सिन्हा के साथ बैडमिंटन खेल कर किया. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि हमें खुशी है कि एसकेएमयू को इसके आयोजन का मौका मिला. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से खेलों के कोच की व्यवस्था की जाएगी ताकि बेहतर खिलाड़ी सामने आए.
इस मौके पर मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कई काम कर रही है. इससे खेल का स्तर ऊंचा हो रहा है.