झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, कैराबनी आवासीय स्कूल पहुंची प्रशासनिक टीम, समस्या का लिया जायजा

पहाड़िया जनजाति की छात्राओं की समस्या का जल्द समाधान होगा. मंत्री के निर्देश के बाद डीसी की भेजी टीम ने स्कूल का जायजा लिया. जल्द से जल्द समाधान की बात कही.

खबर का असर

By

Published : Feb 20, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Feb 20, 2019, 7:11 PM IST

दुमकाः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने जिले के सदर प्रखंड के कैराबनी स्थित पहाड़िया जनजाति की छात्राओं के स्कूल में पानी की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद डीसी ने एक टीम बनाकर स्कूल भेजा.

खबर का असर

सदर प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार दास के नेतृत्व में यह टीम जल संकट का सामना कर रही स्कूल पहुंची. स्कूल की छात्राओं और प्रिंसिपल से मिलकर सारी समस्या की जानकारी ली गई. टीम ने भी पाया कि मामला काफी गंभीर है. साथ ही यह भी पता चला कि गांव वाले इन छात्राओं को कुआं से भी पानी लेने पर विरोध जता रहे हैं. जिसके बाद टीम ने मामले को गंभीर बताया. साथ ही प्रिंसिपल को कहा गया कि अगर कोई ग्रामीण पानी लेने से जरा भी मना करे तो आप उसे चिन्हित करें.

आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की इन बच्चियों की गंभीर समस्या को सामने लाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. दुमका सदर प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि ईटीवी भारत से ही यह समस्या संज्ञान में आई. हम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे. यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि बच्चियों को पानी के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.

हमने दिखाया था कि किस तरह आदिम पहाड़िया जनजाति समाज की छात्राओं के लिए दुमका के कैराबनी में बने आवासीय स्कूल में पानी की समस्या है. छात्राओं को पानी के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. उनकी पढ़ाई भी बाधित होती है.

Last Updated : Feb 20, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details