दुमकाः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने जिले के सदर प्रखंड के कैराबनी स्थित पहाड़िया जनजाति की छात्राओं के स्कूल में पानी की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद डीसी ने एक टीम बनाकर स्कूल भेजा.
सदर प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार दास के नेतृत्व में यह टीम जल संकट का सामना कर रही स्कूल पहुंची. स्कूल की छात्राओं और प्रिंसिपल से मिलकर सारी समस्या की जानकारी ली गई. टीम ने भी पाया कि मामला काफी गंभीर है. साथ ही यह भी पता चला कि गांव वाले इन छात्राओं को कुआं से भी पानी लेने पर विरोध जता रहे हैं. जिसके बाद टीम ने मामले को गंभीर बताया. साथ ही प्रिंसिपल को कहा गया कि अगर कोई ग्रामीण पानी लेने से जरा भी मना करे तो आप उसे चिन्हित करें.