दुमकाःजिले की रामगढ़ थाना की पुलिस ने नोनीहाट-सिंदुरिया मार्ग से पश्चिम बंगाल जा रहे एक ट्रक इमारती लकड़ी जब्त की है. गुप्त सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार की देर रात यह कार्रवाई की है. लकड़ियों से भरा ट्रक गोड्डा की ओर से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने ट्रक को सिंदुरिया गांव के पास रोका. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें इमारती लकड़ियां मिली. जिसमें तीन दर्जन लकड़ी का बोटा पाया गया. जब्त लकड़ियों की अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने ट्रक सहित लकड़ी जब्त कर थाने ले आई है. साथ ही ट्रक की रेकी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लकड़ियां हंसडीहा और रामगढ़ के जंगल से लाया गया था.
Wood Smuggling In Dumka: दुमका में ट्रक सहित लाखों की अवैध लकड़ी जब्त, दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
दुमका में अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई और लकड़ी की तस्करी हो रही है. इसका खुलासा रामगढ़ पुलिस ने किया है. पुलिस ने ट्रक सहित लाखों की लकड़ी जब्त की है. साथ ही मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल जा रहा था लकड़ियों से भरा ट्रकःइस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि गुरुवार देर रात हमें यह गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में भारी मात्रा में लकड़ी लाद कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस की एक टीम को रामगढ़-सिंदुरिया मार्ग पर जांच अभियान में लगा दिया गया. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.
पुलिस ने मामले में दो लकड़ी तस्करों को किया गिरफ्तारः थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को देख कर ट्रक चालक तो ट्रक खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, पर ट्रक की रेकी कर रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में हुसैन अंसारी और हफीज अंसारी शामिल हैं. दोनों युवक गोड्डा जिले के रहने वाले हैं. हुसैन अंसारी पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि हफीज देवदांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में उगले कई गहरे राजःथाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने पूछताछ में अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई और इस गोरखधंधे में शामिल अन्य कई लोगों के नाम बताए हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस धंधे में जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.