दुमकाःजिले में अवैध बालू खनन का खेल जोर-शोर से चल रहा है. इस अवैध कारोबार पर नकेल कसने को लेकर उपायुक्त के आदेश पर जरमुंडी प्रखंड के सर्किल ऑफिसर ने नौ स्थानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में बालू जब्त किया गया है. इसके साथ ही अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीओ की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःअवैध बालू कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने फूंका बिगुल, लोगों ने बालू माफिया को खदेड़ा
जरमुंडी प्रखंड के लाता घोड़मारा इलाके में बड़ी संख्या में बालू माफिया सक्रिय हो गये थे. इन बालू माफिया की ओर से जगह-जगह बालू भंडारण किया जा रहा था. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. स्थानीय लोगों ने जरमुंडी सीओ से शिकायत की और बालू माफिया पर कार्रवाई का आग्रह किया.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई
स्थानीय लोगों की शिकायत पर जरमुंडी सीओ ने लाता घोड़मारा के नौ स्थानों पर छापेमारी की. जहां से करीब 20 हजार घनफीट बालू जब्त किया गया. जब्त बालू का उठाव नहीं हो. इसको लेकर स्थानीय चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही जरमुंडी थाना प्रभारी को अवैध बालू भंडारण की सूचना देते हुए अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस छापेमारी के बाद बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है.
थाना प्रभारी को दिया गया प्रतिवेदन रोक के बावजूद बालू का उठाव
सीओ राज कुमार प्रसाद ने बताया कि एनजीटी की रोक के बावजूद जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न नदी घाटों से बालू माफिया अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे हैं. इसकी शिकायत मिलते ही लाता घोड़मारा, पचरोडीह, कुरुमटांड़ और घोरटोपी गांव के 9 स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां अवैध बालू डंप कर रखा गया था. इस बालू को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.