दुमका:जिले की पुलिस ने छापेमारी कर दो हजार पेटी अवैध शराब जब्त की है. जब्त किए शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने यह कार्रवाई मसालिया थाना क्षेत्र में की है.
इसे भी पढ़ें:दुमका पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये की ठगी का मामला
क्या है पूरा मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी धनबाद की ओर से दुमका के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार जा रही है. इस सूचना पर डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गुरुवार को टीम ने मसालिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह चेक पोस्ट के पास छापेमारी कर एक कंटेनर और एक ट्रक को जब्त किया. दोनों वाहनों से पुलिस को दो हजार पेटी अवैध शराब बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों वाहनों में यूपी का नंबर अंकित है.
पंजाब से लाई जा रही थी शराब
पकड़े गए वाहन से जो कागजात बरामद हुआ है, उसके अनुसार शराब पंजाब के चंडीगढ़ लाई जा रही थी, जिसे ईटानगर ले जाना था. वाहन का जो रूट तय था, वह रांची से सिलीगुड़ी होकर अरुणाचल प्रदेश का था, लेकिन शराब माफिया इस शराब को बिहार में खपाने के उद्देश्य से फर्जी कागजात के आधार पर दुमका के रास्ते ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस सभी कागजातों की जांच कर रही है.