दुमकाः जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव के पास दो बाइक के बीच टक्कर हुई. इस घटना में एक बाइक पर सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों युवक का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःबाइक सवार पर पलटा ट्रक, एक की दर्दनाक मौत, दो घायल
रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर- बरमसिया मुख्य पथ पर स्थित आसनबनी गांव के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. इस घटना में एक दंपति की मौत हो गयी है. मृतक का नाम अली हुसैन है, जो पाकुड़ जिले के आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव के रहने वाले थे. वह अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल के गोपालनगर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ और दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई.
इस दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये है. घटना की सूचना मिलने के बाद रानीश्वर थाना थाना प्रभारी छटन महतो पहुंचे और हादसा में घायल चारों लोगों को रानीश्वर सीएचसी पहुंचाये, यहां डॉक्टर ने अली हुसैन का मृत घोषित कर दिया. वहीं, अली हुसैन की पत्नी परवीन खातून की गंभीर स्थित को देखते हुए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सिउड़ी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परवीन खातून की मौत हो गयी है.
दूसरे बाइक पर सवार साहुल राय भी गम्भीर रूप से घायल है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इसके साथ ही साहुल के दोस्त सुनिराम सोरेन भी गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त था. दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.