दुमका:झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने संथालपरगना के दो जिले दुमका और पाकुड़ के लिए हाईकोर्ट के वर्चुअल प्लेटफार्म की रांची से ऑन लाइन शुरुआत की. इस मौके पर दुमका व्यवहार न्यायालय स्थित ई सेवा केन्द्र में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिले के पीताम्बर सिंह खेरवार सहित न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
हाईकोर्ट वर्चुअल प्लेटफार्म पर हाईकोर्ट से संबंधित वैसे सभी मुकदमे जो इस जिले के हैं, उसकी सुनवाई दुमका व्यवहार न्यायालय परिसर में बने ई सेवा केंद्र वर्चुअल प्लेटफार्म से होगी. जानकारी के मुताबिक दुमका के अधिवक्ता पहले जमानत याचिका और अन्य केस को ऑनलाइन फाइल करेंगे. उसके बाद उसके हार्ड और सॉफ्ट कॉपी सर्वेर रूम में जमा करेंगे. हार्ड कॉपी को दुमका से स्पेशल मैसेंजर द्वारा उच्च न्यायालय को भेजा जायेगा. जिसके बाद केस की लिस्टिंग होगी.
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जतायी खुशी:उद्घाटन के मौके पर उपस्थित दुमका जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि अब दुमका से वर्चुअल मोड पर हाईकोर्ट से जुड़े मामले की सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को रांची जाना पड़ता था, पर इसकी शुरुआत से लोगों के समय और पैसे दोनों बचेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग काफी दिनों से दुमका में हाईकोर्ट के सर्किट बेंच की मांग कर रहे थे, जो सार्थक होती नजर आ रही है.
इधर दुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष ने भी इस शुरुआत को काफी स्वागतयोग्य बताया. उन्होंने कहा कि हम व्यवसायियों को भी काफी सुविधा होगी. अगर किसी तरह का कोई वाद उच्च न्यायालय में जाता था तो आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. वक्त भी काफी लग जाता था, लेकिन अब दुमका में बने इस वर्चुअल प्लेटफार्म से ही मामलों का समाधान होगा.
ये भी पढ़ें: