दुमका:राज्य में मंदिर खोले जाने संबंधी हाई कोर्ट का फैसला आने के दिन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे बासुकीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बयान झारखंड सरकार पर कई आरोप
गोड्डा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए था. उसके बाद ही इस संबंध में कोई बात बोलनी चाहिए थी. देश के सारे मंदिरों को खोल दिया गया है, जबकि आस्था का केंद्र देवघर और बासुकीनाथ मंदिर बंद रखा गया है, जो अनुचित है. इसी दौरान बातचीत के क्रम में सांसद ने झारखंड सरकार पर कई संगीन आरोप भी लगाए और कहा कि वे प्रधानमंत्री से बात कर इस पर सीबीआई जांच कराने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें-कोयला खदानों की नीलामी के निर्णय का विरोध कर झारखंड का नुकसान कर रही हेमंत सरकार: अर्जुन मुंडा
मुख्यमंत्री को संविधान से नहीं है कोई लेना देना
गोड्डा सांसद दुबे बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को संविधान से कोई लेना देना नहीं है. कोर्ट का फैसला आने से पहले राज्य सरकार ने श्रावणी मेला पर रोक लगाए जाने के संदर्भ में यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अगर सीएम को संविधान की थोड़ी सी भी जानकारी होती तो कोर्ट का जजमेंट आने का इंतजार करते. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं या उन्होंने किसी अन्य धर्म को अपना लिया है. कोरोना और लॉकडाउन सिर्फ झारखंड में है या अन्य राज्यों में भी.
कहां जा रहा है झारखंड का पैसा
सांसद ने कहा कि रांची के आस-पास 300 एकड़ जमीन अमित अग्रवाल और उसके चचेरे भाई विनीत अग्रवाल के नाम से है. इसमें कितने राजनेता की संलिप्तता है. मामले की जांच हो. कोलकाता की शॉर्ट लेक सिटी में बनने वाली 22 मंजिला इमारत जोकि अमित अग्रवाल बना रहे हैं. झारखंड के किस राजनीतिज्ञ का पैसा लगा है. इसकी भी जांच हो. इन सारी चीजों के उनके पास पुख्ता सबूत हैं और इसको लेकर वह प्रधानमंत्री से बात कर सीबीआई जांच कराने कि मांग करेंगे. झारखंड का पैसा कहां जा रहा है और कोलकाता शॉर्टलेक सिटी में बन रहे इस इमारत में झारखंड सरकार के किस राजनेता का पैसा लग रहा है. इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए.