दुमका: जामा थाना अंतर्गत दुमका-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर चिकनीया मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार शाम को ट्रक के चपेट में आने से चार वर्षीय की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. उसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक और खलासी को बिजली पोल से बांध दिया.
ट्रक के चपेट में आने से चार साल की बच्ची की मौत, ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार - four year old girl died in road accident
दुमका में ट्रक के चपेट में आने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक और खलासी को बिजली की पोल से बांध कर बंधक बना लिया.
ट्रक के चपेट में आने से चार साल की बच्ची की मौत
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी पिंकु कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इधर जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक दयानन्द साह, अंचलाधिकारी जामा सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने कर मामला शांत कराया और आरोपी ट्रक चालक और खलासी को गिराफ्तार कर थाना ले गए.