झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, जरूरतमंदों के लिए कर रहीं भोजन पैकेट तैयार

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर देश में लॉकडाउन है. जो गरीब हैं, उन लोगों की हालत काफी खराब है. ऐसे में पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी उनकी मदद के लिए भोजन पैकेट तैयार कर रही हैं.

Former Welfare Minister Dr. Louise Marandi prepares food packets for the needy
पूर्व कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी जरूरतमंदों के लिए कर रही भोजन पैकेट तैयार

By

Published : Mar 29, 2020, 7:24 PM IST

दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर देश में लॉकडाउन है. ऐसे में जो गरीब हैं, जिन्हें रोज काम करने के बाद भोजन नसीब होता था, वैसे लोगों की हालत काफी खराब है. ऐसे में उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब कई लोग सामने आ रहे हैं. ऐसे में दुमका में पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी भोजन पैकेट तैयार कर रही हैं. जिससे गरीबों को खाना मिल सके. इस पैकेट में चावल, दाल, चूड़ा, आलू और गुड़ भरा जा रहा है. लुईस मरांडी के काम में उनका साथ जिला भाजपा कमेटी दे रही है.

देखें पूरी खबर

भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल भी पैकेट की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, इस बारे में पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने बताया कि स्वयंसेवक उन जरूरतमंदों तक पहुंचकर यह भोजन पैकेट उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही हमने कई तरीके से अपने फोन नंबर लोगों तक पहुंचाए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके अगर कोई यह बताता है कि इस परिवार को भोजन सामग्री चाहिए तो फौरन उस परिवार तक यह खाद्य पैकेट पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details