झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, कोयला लदी दो बाइक जब्त

coal laden two bikes seized in Dumka. दुमका में वन विभाग ने कोयला लदी दो बाइक जब्त की है. वन विभाग की कार्रवाई से बाइक सवार बाइक व कोयला छोड़कर भाग गये. कोयला खनन और परिवहन रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

coal laden two bikes seized in Dumka
coal laden two bikes seized in Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 2:19 PM IST

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पतोसिमल गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर कोयला लदी दो बाइक बरामद की है. मौके से कई बोरा कोयला जब्त किया गया है.

दुमका जिले में कोयले के अवैध खनन को रोकने के लिए खनन परिवहन टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. खनन विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग और प्रशासन की टीम शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर प्रखंड के सुदूर इलाकों और जंगलों में जाकर अवैध रूप से संचालित कोयले की छोटी-छोटी खदानों और सुरंगों को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है. लेकिन जैसे ही प्रशासन की ऐसी कार्रवाई बंद होती है, कुछ दिनों तक रुकने के बाद ये कोयला माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं और ध्वस्त खदान को फिर से शुरू कर देते हैं या नई कोयला खदान शुरू कर देते हैं.

कई कोयला खदानें और सुरंगें की गई नष्ट:पिछले दो महीनों की बात करें तो अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त करने के लिए तीन से चार बार व्यापक अभियान चलाया गया. दर्जनों छोटी कोयला खदानें और सुरंगें नष्ट हो गईं. ऐसा लग रहा था कि शायद अब ये सब रुक जाएगा लेकिन ये कोयला माफिया अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आते और प्रशासन के शांत होने का इंतजार करते हैं. इसी क्रम में बुधवार को वन विभाग ने अवैध कोयले के खिलाफ कार्रवाई की है. जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पाटोसिमल गांव में वन विभाग की टीम ने कोयला लदी दो बाइक जब्त की है.

बाइक और कोयला छोड़कर फरार हुए बाइक सवार:शिकारीपाड़ा के वनपाल अनिल किस्कू को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयले का अवैध परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर वन रेंजर छापेमारी करने पहुंचे. इधर, वन विभाग की टीम को देख बाइक सवार बाइक और कोयला छोड़कर भाग गये. फिलहाल वन विभाग की टीम बरामद कोयला और बाइक को ट्रैक्टर पर लादकर अपने डिपो ले आई है. फिलहाल इसकी पहचान की जा रही है कि इसमें कौन लोग शामिल हैं. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं जिला खनन पदाधिकारी?:कोयले के अवैध उत्खनन को लेकर दुमका जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू का कहना है कि प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में दर्जनों कोयला खदानों की डोजरिंग की गयी थी. कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अब यह अभियान फिर से और जोर-शोर से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में कोयले का अवैध उत्पादन जारी नहीं रहने दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में डंप अवैध कोयला जब्त

यह भी पढ़ें:धनबाद में सीआईएसएफ की छापेमारी में अवैध कोयला खनन का खुलासा, सैकड़ों टन अवैध कोयला जब्त

यह भी पढ़ें:धनबाद में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला बरामद, महिला समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details