दुमकाः पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार की याद में दुमका के काठीकुंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में दुमका की टीम ने देवघर को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया. तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के मालदा की टीम रही. विजेता और उपविजेता टीम को संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के साथ-साथ दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज के एसपी ने पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, डीएसपी विजय कुमार समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंःशहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, डीआईजी की अपील- भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, डीआईजी की अपील- भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
दुमका के काठीकुंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. दुमका की टीम इस टूर्नामेंट की विजेता रही.
2013 में एसपी अमरजीत बलिहार हुए थे शहीदःहम आपको बता दें कि 2 जुलाई 2013 में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार डीआईजी दुमका की बैठक में भाग लेकर पाकुड़ लौट रहे थे. रास्ते में काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी पुल के पास वे नक्सलियों के द्वारा बिछाए बारूदी सुरंग में फंस गये और उनके साथ लोहा लेते हुए वह शहीद हुए थे. उनके साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था. घटना के 9 साल बीत जाने के बाद यह पहला मौका रहा जब उनकी याद में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया
क्या कहा डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल नेःसंथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया. यह हमारे सोशल पुलिसिंग का एक पार्ट है. यह नक्सल प्रभावित इलाका है. हम यहां के ग्रामीणों को यह संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस आपके साथ है. वहीं जो लोग भटके हुए हैं, उनसे अपील है कि वो समाज की मुख्यधारा में लौट जाए और राज्य के विकास में भागीदार बने.