सरायकेला/दुमकाः चक्रवाती तूफान फोनी का असर काफी कम होता नजर आ रहा है. लगातार हो रही बारिश बंद हो गई है. बावजूद इसके जिले के आला अधिकारियों ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रिलीफ कैंप आश्रय गृह और जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ के टीम की सहायता लेने की योजना बनाई है.
दुमका में फोनी चक्रवात का असर काफी कम है. पूर्वानुमान थी कि तेज आंधी चलेगी और जोरदार बारिश होगी लेकिन अब तक ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश हो रही है. हालांकि फोनी चक्रवात का सामना करने के लिए जिला प्रशासन ने समुचित तैयारी कर रखी है. सिविल एसडीओ ने बताया कि चक्रवाती तूफान के दौरान अत्यधिक तेज बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति होने पर लोगों की सहायता के लिए गोताखोरों की तैनाती की गई है.