दुमकाः जिला में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया रेलवे स्टेशन के पास दो दिन पूर्व 21 मई को दो नाबालिग छात्र और एक नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया गया था. मृतक दोनों छात्र पास ही के गांव के रहने वाले थे. जबकि छात्रा दूसरे गांव की बतायी गयी थी. इस दर्दनाक घटना में एक नया मोड़ आया है. परिजनों ने इस घटना को हत्या करार दिया है.
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक! रेलवे ट्रैक पर मिला तीन नाबालिग का शव, इलाके में सनसनी और चीख-पुकार
दुमका में रेलवे ट्रैक पर तीन नाबालिग का शव बरामद मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सोमवार को घटनास्थल के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हुई. उन लोगों ने रेलवे पटरी जहां से शव बरामद हुआ था, वहां से लगभग एक किलोमीटर दूर पर मृतक छात्र का गमछा बरामद किया गया, जो खून से सना हुआ था. वहीं मौके पर चूड़ी और खाद्य सामग्री भी बरामद की गयी. चारों तरफ जमीन पर भी खून बिखरे मिले.
इस को लेकर परिजनों का कहना है कि इन तीनों की हत्या हुई है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. मृतक छात्र के जीजा का कहना है कि यह गमछा मेरे साले का है. वो कहते हैं कि इस मामले में घटना के एक दिन पहले इन तीनों के साथ एक और लड़की भी थी, जिससे पुलिस ने पूछताछ भी की थी पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी. परिजन का कहना है कि अगर उससे कड़ाई से पूछताछ की जाए तो मामले का खुलासा हो जाएगा. वहीं दूसरे छात्र की बुआ इसे पूरी तरह से हत्या की घटना माना और कहा कि दोषियों को पुलिस खोज निकाले और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस क्या कहते हैं एसआईः इधर ग्रामीणों की भीड़ की जानकारी पाकर शिकारीपाड़ा थाना के एसआई सुगना मुंडा ने भी घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से गमछा के साथ जो सामान बरामद किया गया, उसे उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है. इसकी जांच की जाएगी, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलासा होगा कि असल में ये मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या है. यहां बता दें कि शनिवार 21 मई को बरमसिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर तीन नाबालिग का शव आसपास ही मिला. जिसमें दो लड़के हैं और एक लड़की है.