दुमका: कोरोना वैक्सीन समाप्त होने के कारण जिले में वैक्सीनेशन अभियान ठप पड़ गया है. वैक्सीन के आभाव में कई सेंटरों को बंद कर दिया गया है. वैक्सीन का पहला डोज समाप्त होने के बाद वैक्सीनेशन बूथ पर पहुंचे लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं.
ये पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन खत्म, दो जुलाई तक लोगों को टीका को लेकर झेलनी पड़ेगी परेशानी
वैक्सीन की पहली डोज समाप्त
दुमका में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज समाप्त हो जाने से वैक्सीनेशन अभियान पर बुरा असर पड़ा है. कई सेंटरों पर वैक्सीन नहीं पहुंचने से उसे बंद कर दिया गया है. वैक्सीन समाप्त होने की सूचना नहीं मिलने पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर नाराजगी जताई है.
वैक्सीन खत्म, क्या कहते हैं अधिकारी?
वैक्सीन समाप्त होने की बात को जिले के नोडल अधिकारी ने भी स्वीकार किया है. अधिकारी रमेश कुमार की माने तो वैक्सीन का पहला डोज पूरी तरह समाप्त हो गया है. उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीन की जल्द आपूर्ति के लिए प्रशासन कोशिश में जुटा है और वैक्सीन को लाने के लिए एक वाहन को रवाना कर दिया गया है. उन्होंने जिलें में जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
वैक्सीन सेंटर पर पहुंची महिलाएं वैक्सीनेशन सेंटर पर ताला
इधर वैक्सीन लेने दुमका के रेड क्रॉस भवन पहुंची कई महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है. एक महिला ने बताया कि वे दो दिन से इस सेंटर पर पहुंच रही हैं लेकिन उनको वैक्सीन नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि आज वैक्सीन सेंटर आने के लिए बोला गया था लेकिन ये सेंटर बंद है.
ये भी पढ़ें-Vaccination Postponed: पलामू में कोरोना वैक्सीन खत्म, MMCH को छोड़ सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन स्थगित
दूसरे डोज की वैक्सीन भी लगभग खत्म
जिले में जहां पहले डोज की वैक्सीन पूरी तरह खत्म हो गई है, वहीं दूसरे डोज की वैक्सीन भी खत्म होने कगार पर है. दूसरे डोज के लिए जिले में जहां कोविशिल्ड की 70 डोज बची हुई है वहीं कोवैक्सीन की 3 हजार 990 डोज बची हुई है.