झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छेड़खानी के मामले का केस वापस लेने के लिए दबाव! घर में लगाई आग

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक घर जल कर खाक हो गया और घर के अंदर मौजूद सारा सामान स्वाहा हो गया.

दुमकाः आग लग जाने से घर और घर में रखे समान जलकर राख
कंसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 14, 2020, 11:49 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक घर में आग लग जाने से घर और घर में रखे सामान जलकर खाक हो गया. घटनास्थल पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात की.

और पढ़ें- चुनाव के बाद एक्शन में नॉर्थ MCD, मेयर कर रहे हैं समस्याओं का समाधान

छेड़खानी से जुड़ा है मामला!

मामले के छानबीन दौरान घर के मालिक ने बताया कि बीते वर्ष 2018 में चार लड़कों ने उसके नाबालिग बेटी से साथ छेड़खानी की थी. जिसके बाद उसने शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद थाना ने चारों लड़कों को जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले यह चारों लड़के बेल पर छूटे थे. चारों ने वापस लौटकर उनसे केस वापस लेने की बात कही नहीं तो जान से मारने की धमकी भी दी. इस वजह से घर के मालिक ने आशंका जताई कि उसके घर में आग वहीं चारों लड़कों ने लगाया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पीड़ित परिवार को खाने का सामान और कपड़ा प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में छानबीन जारी है और जल्द ही दोषियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details