दुमका: नगर थाना क्षेत्र के हिजला रोड स्थित पेयजल विभाग के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में रखे चापाकल के पुर्जे धू-धूकर जल गए. हालांकि, फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
दुमका: पेयजल विभाग के गोदाम में लगी आग, धू-धू कर जल गए पुर्जे - dumka
पेयजल विभाग के गोदाम में आग लग गई. जिसमें गोदाम में रखे चापाकल के लाखों रुपये के कलपुर्जे जल गए.
जानकारी देते बृजनन्दन कुमार
जानकारी के अनुसार, पेयजल विभाग के इस गोदाम में चापाकल के लाखों रुपये के कलपुर्जे हैं. जिसमें अधिकांश रबर के हैं. इस वजह से आग लगातार फैल रही है. आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
इस संबंध में पेजयल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गोदाम के पिछले एरिया से आग लगा है. अब वो जांच के बाद ही बता पायेंगे कि कितने रुपये के सामान जले हैं.