झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में ट्रक से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

दुमका में स्टोन, बालू और अन्य मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसका संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने अवैध वसूली के खिलाफ जांच करने का निर्देश जारी किया है.

fir registered against illegal recovery from truck in dumka
ट्रक से अवैध वसूली मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Aug 18, 2020, 2:04 PM IST

दुमका: जिले में लगातार स्टोन, बालू और अन्य मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने की सूचना सामने आ रही थी. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने अवैध वसूली की जांच करने का निर्देश जारी किया है.

अवैध वसूली पर जांच का निर्देश
जिले में मंगलवार कोशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र कॉलेज के पास स्टोन, बालू और अन्य मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने की सूचना मिली, जहां अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया. स्थानीय प्रशासन को मामले में जांच का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने उपचुनाव को लेकर किया दावा, कहा- दुमका सीट हमारा, जीत होगी पक्की

थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक संजय सुमन ने कहा कि कई लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन किसी ने भी अवैध वसूली कर्ता का नाम नहीं बताया. मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस के बयान पर अज्ञात अवैध वसूली कर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details