दुमकाः समाहरणालय स्थित ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यालय के पत्राचार लिपिक हरेंद्र दुबे ने चतुर्थवर्गीय महिला कर्मी टुंपा देवी के साथ मारपीट की. उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया. महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामलाःकिसी भी जिले का समाहरणालय भवन उस जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. सारे प्रशासनिक कामकाज वहीं से संचालित होते हैं पर यही अगर अखाड़ा बन जाये तो इसे शर्मनाक ही कहा जायेगा. कुछ ऐसा ही हुआ सोमवार को जब ग्रामीण कार्य विभाग के एक पत्राचार लिपिक हरेंद्र दुबे ने चतुर्थवर्गीय महिला कर्मी के साथ मारपीट की. उसे जोर से धक्का देकर गिरा दिया. महिला बेहोश हो गई तो कार्यालय के अन्य कर्मियों ने उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि लिपिक हरेंद्र ने टुंपा देवी को एक पत्र भेजने को कहा तो महिला ने कहा थोड़ी देर रुक जाईये. इसी बात पर तकरार शुरू हो गई. बात गाली गलौज तक जा पहुंची. इसी बीच हरेंद्र दुबे ने महिला को जोर से धक्का मार जमीन पर गिरा दिया. वह बेहोश हो गई.